पछुआ हवा ने जिले का तापमान गिराया
पछुआ हवा ने जिले का तापमान गिराया
गढ़वा. जिले में न्यूनतम तापमान बढ़ने के बाद एक बार पुन: इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है. इस समय दिन में पछुआ हवा चल रही है. इस कारण तापमान में गिरावट आयी है. उल्लेखनीय है कि गढ़वा का न्यूनतम तापमान पिछले दिनों बढ़कर 14 डिग्री तक पहुंच गया था. जबकि अधिकतम तापमान 35 तक चला गया था. इस कारण दिन में धूप बर्दाश्त नहीं हो रही थी. लेकिन बुधवार से दिन में पछुआ हवा ने तापमान गिरा दिया है. अभी धूप में भी तेज हवा के कारण ठंड का अहसास हो रहा है. हवा के कारण न्यूनतम तापमान फिर 10 डिग्री पर आ गया है. यद्यपि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले सप्ताह से तापमान में फिर से वृद्धि का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग ने आनेवाले दिनों में लगातार आसमान साफ रहने और बारिश नहीं होने की संभावना जतायी है. तापमान के उतार-चढ़ाव का लोगों के स्वास्थ्य पर असर दिख रहा है. लोग मौसम में तेजी से हो रहे उतार-चढ़ाव से परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है