रंका. बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व अब झामुमो नेता संजय कुमार गौतम के घर शनिवार को अहले सुबह उसकी प्रेमिका पहुंच गयी और शादी करने के लिए अड़ीं रही. महिला पहले से शादीशुदा तथा वर्तमान में विधवा है. इधर इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस संजय के घर पहुंची व प्रेमिका को थाने ले आयी. इसके बाद महिला ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उसने आवेदन देकर कहा है कि बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान में झामुमो के वरिष्ठ नेता संजय कुमार गौतम शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ पिछले दो वर्ष से यौन शोषण करता आ रहा है. उस वक्त संगीता का पति बाहर मजदूरी करता था. इसी बीच एक वर्ष पूर्व उसके पति का निधन हो गया. तब उसने संजय कुमार गौतम पर शादी का दबाव बनाया. पर वह बार-बार मुकरने लगा. इसके बाद पीड़िता शनिवार को अहले सुबह करीब पांच बजे संजय कुमार गौतम के घर पहुंच गयी. और दरवाजा के पास बैठ गयी. इस दौरान संजय कुमार गौतम पीछे दरवाजा से निकल कर भाग गया. इसकी खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद धीरे-धीरे गांव के महिला-पुरुष संजय कुमार गौतम के घर पहुंचे. लोगों ने पीड़ित महिला को समझाने का प्रयास किया. पर वह नहीं मानी और शादी के लिए अड़ी रही. बाद में पुलिस आकर महिला को थाने ले गयी. गौरतलब है कि संजय कुमार गौतम और वह महिला भवह-भैंसुर हैं. महिला संजय कुमार गौतम के अपने ममेरे भाई की पत्नी हैं. दोनों कंचनपुर गांव के रहने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है