घर में हुआ विवाद, युवक ने कर ली आत्महत्या
घर में हुआ विवाद, युवक ने कर ली आत्महत्या
भवनाथपुर. भवनाथपुर बस्ती निवासी रंजीत पासवान का पुत्र पापन कुमार (24 वर्ष) ने बुधवार की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी को पापन अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मना कर लौटा था. पिकनिक में उसने अत्यधिक शराब का सेवन किया था. घर पहुंचकर उसका अपने परिवार के साथ विवाद हुआ. इसके बाद उसने जहर खा लिया. जहर खाने की जानकारी मिलते ही उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही थाना के एएसआइ नारायण प्रसाद ने अस्पताल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गढ़वा भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है