युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मामला प्रेम प्रसंग का
युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मामला प्रेम प्रसंग का
रंका. रंका अनुमंडल मुख्यालय के छात्रावास रोड निवासी डॉ भीम कुमार मेहता के पुत्र चितरंजन कुमार (25) ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने कहा कि मामला प्रेम-प्रसंग का बताया गया है. रात में वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था. सुबह में उसका दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने पहले आवाज देकर उसे जगाने का प्रयास किया. लेकिन जब अंदर से आवाज नहीं आयी, तो कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. तब देखा गया कि चितरंजन पंखे के फंदे से झूल रहा है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता ने एक युवती और एक युवक के विरुद्ध पुत्र की हत्या कर घर में लटका देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. मृतक के पिता रमकंडा में निजी क्लिनिक चलाते हैं. वह घटना के दिन रमकंडा में थे. सूचना पाकर सुबह घर पहुंचे. चितरंजन उनका इकलौता पुत्र था. घर में पत्नी व एक बेटी हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है