खरौंधी में फिर हुई चोरी, व्यवसायियों में आक्रोश

खरौंधी में फिर हुई चोरी, व्यवसायियों में आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 8:00 PM

खरौंधी बाजार मे चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ने पर व्यवसायियों में आक्रोश है. बाजार परिसर में चोरी की घटना पर रोक नही लगने पर आक्रोशित व्यवसायी तथा जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मंगलवार की रात में खरौंधी बाजार स्थित ताहिर कपड़ा दुकान में चोरी हो गयी है. चोर दुकान से जिंस और लोवर साथ ले गया है. दुकानदार ताहिर अंसारी ने बताया मंगलवार की शाम दुकान बंद करके वह अपने घर चले गये थे. सुबह आकर जब उन्होंने दुकान खोली, तो दुकान में कपड़ा बिखरा हुआ था. चोर दुकान के पीछे सीढ़ी पर लगी शीट तोड़कर छत से अंदर घुसा था. इस सूचना पर थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने एएसआइ निरंजन सिंह को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेजा. एएसआइ ने स्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी ली. वहीं चोरी की घटना लगातार बढ़ने पर व्यवसायियों में आक्रोश है. व्यवसायी प्रशासन से चोर को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

उपस्थित लोग : दौरान बृजबिहारी दुबे, मुकुल गुप्ता, उपेंद्र दास, रामप्रित गुप्ता, इंदल पासवान, जितेंद्र दास, गनपत गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, दिलीप ठाकुर व विकास कुमार सहित कई व्यवसायी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version