18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा शहर के साथ-साथ गांवों में भी बढ़ी चोरी

गढ़वा शहर के साथ-साथ गांवों में भी बढ़ी चोरी

गढ़वा थाना क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. गढ़वा शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाके में भी लगातार चोरी की घटना हो रही है. इससे लोग परेशान व सहमे हैं. इधर पुलिस को चोरी रोकने या चोरों की गिरफ्तारी में अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है. इससे चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

मंदिर में भी हो रही है चोरी : चोरी का आलम यह है कि मंदिरों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. कुछ दिन पहले गढ़वा शहर के निमिया स्थान स्थित भोले शंकर के मंदिर से चोरों ने चांदी का मुकुट, भोले शंकर का नाग सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी. इधर एसपी आवास के करीब स्थित गायत्री मंदिर में भी तीन बार चोरी व को अंजाम दिया गया है.

लगातार होती रही है चोरी : इसी तरह पिछले महीने गढ़वा-रेहला मुख्य मार्ग पर चेतना निवासी अशोक पांडेय के घर से चोरों ने उनके घर के ग्रिल का ताला तोड़कर चोरी कर ली. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आजतक चोरों का पता नहीं चल पाया. इधर दो दिन पहले मंगलवार की रात पिपरा खुर्द गांव में एक सैनिक के घर से लगभग 50 लख रुपये की चोरी हो गयी. इसमें जेवर व नकद सहित कई उपयोगी सामान शामिल हैं.

चोरों में नाबालिगों के रहने की भी चर्चा : बताया जा रहा है चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले ज्यादातर नाबालिग बच्चे हैं. उन बच्चों को एक गिरोह संचालित कर रहा है. कल्याणपुर के लोगों का कहना है कि उनके गांव में कुछ बच्चे चोरी करते हैं. ये सभी 10 से 12 साल के हैं. इधर फोरलेन बाइपास के इर्द-गिर्द जो लोग बाहर से आकर बस रहे हैं, वे काफी परेशान हैं. इनका मकान बनाने के लिए रऐ सरिया चोरी कर कबाड़ी को बेच दिया जाता है.

जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी होगी : एसडीपीओ

इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि जिस एरिया में चोरी की घटना अधिक हो रही है, उस एरिया में पीसीआर तथा टाइगर मोबाइल गश्ती बढ़ा दी गयी है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम बनायी गयी है. उसे अलग-अलग जगह पर लगाया गया है. वहीं जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जा रहे हैं. पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें