23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने के जेवर समेत 2.35 लाख के सामान की चोरी

सोने के जेवर समेत 2.35 लाख के सामान की चोरी

कांडी थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव में शनिवार की रात एक सुनसान घर में चोरों ने ताला तोड़ कर करीब दो लाख 35 हजार रुपये का सामान उड़ा लिया. इसे लेकर भुक्तभोगी मनोज कुमार उपाध्याय पिता आदित्य नारायण उपाध्याय ने कांडी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी है. मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार उपाध्याय के पिता आदित्य नारायण की उपाध्याय की तबीयत खराब होने पर परिवार के लोग चेचरिया स्थित घर में ताला बंद कर इलाज कराने गढ़वा चले गये थे. इस दौरान शनिवार की रात चाेरों ने ताला तोड़कर एक सूटकेस समेत सोने का चेन, कान का टॉप, चंद्रमा व दो अंगूठी समेत करीब दो लाख रुपये का जेवर, 15 हजार मूल्य के 10 साड़ी, जमीन के कागजात एवं बैंक पासबुक व एटीएम तथा 20 हजार रुपये मूल्य के पीतल एवं फूल के बर्तन ले गये. बाद में चोरों ने सूटकेस को गांव के बाहर एक कल्वर्ट में फेंक दिया. बताया गया कि रविवार की सुबह में एक पड़ोसी ने बाहर ग्रिल का ताला टूटा देखा, तो मनोज कुमार उपाध्याय को इसकी जानकारी दी. इसके बाद परिवार के लोग घर पहुंचे और कांडी जाकर मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें