दो घरों से 50 हजार नकद व दो लाख के जेवरात की चोरी
दो घरों से 50 हजार नकद व दो लाख के जेवरात की चोरी
श्री बंशीधर नगर. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव को दो घरों में 50 हजार नकद तथा दो लाख का गहना और मोबाइल की चोरी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार की सुबह थाना प्रभारी आदित्य नायक ने चोरी की घटना की जानकारी लिया. थाना क्षेत्र के जंगीपुर ग्राम निवासी अनुज चंद्रवंशी के घर में बीती रात 40 हजार नकद सहित लगभग पचास हजार के गहने और दो मोबाइल फोन की चोरी हो गयी. भुक्तभोगी अनुज चंद्रवंशी ने थाना में आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इधर उसका कला गांव में गीता देवी के घर में भी चोरी की घटना का अंजाम दिया गया. यहां 13,500 रु नकद और लगभग 1.25 लाख के गहने व कपड़े की चोरी कर ली गयी. भुक्तभोगी गीता देवी ने बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. बुधवार की सुबह जेठानी ने फोन कर सूचना दिया कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. गीता देवी ने भी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है