Loading election data...

नये आयुष्मान आरोग्य मंदिर में एएनएम भी नहीं, ग्रामीणों में आक्रोश

नये आयुष्मान आरोग्य मंदिर में एएनएम भी नहीं, ग्रामीणों में आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:26 PM

केतार प्रखंड क्षेत्र के परतीकुश्वानी में एक सप्ताह पूर्व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही और चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दिनेश सिंह की उपस्थिति में हुआ था. यहां उक्त अस्पताल को संचालित करने के लिए सीएचओ भावेश कुमार एवं एएनएम बबीता कुमारी को पदस्थापित कर उद्घाटन के दूसरे दिन से ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया गया था. लेकिन एक सप्ताह बाद भी एएनएम बबीता कुमारी ने योगदान नहीं दिया है. इस कारण आदिवासी बहुल परतीकुश्वानी पंचायत क्षेत्र के लोगों को उक्त अस्पताल से स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है. एएनएम बबीता के नहीं बैठने के कारण प्रसव के लिए प्रसूता को दूसरे अस्पतालों में जाना पड़ रहा है. इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह को आवेदन देकर एएनएम बबीता कुमारी के अनुपस्थित रहने की शिकायत की है तथा उनका योगदान जल्द से जल्द कराने की गुहार लगायी है. आवेदन में शंभू यादव, बिगन सिंह, गौतम सिंह, विमलेश यादव, मुखलाल सिंह, आनंद कुमार रजक, सत्येंद्र चौधरी, सिद्धेश्वर चौधरी, सत्येंद्र कुमार ठाकुर, कमलेश कुमार रजक, प्रमुख कुमार रजक, सोनु कुमार चौरसिया, निरंजन सिंह, नंदलाल राम, नागवंत गुप्ता, बृजेश लाल जायसवाल, कपिराज गुप्ता, रामकुमार सिंह आदि दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

लिखित रूप से पदस्थापन नहीं : इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह ने कहा कि सिविल सर्जन के यहां से अभी तक लिखित रूप से एएनएम की पदस्थापना नहीं की गयी है. उद्घाटन के मौके पर मौखिक रूप से एएनएम को उपस्थित कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version