9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम के दौरान भड़काऊ भाषण या गाने न हों, होगी कार्रवाई

मुहर्रम के दौरान भड़काऊ भाषण या गाने न हों, होगी कार्रवाई

मुहर्रम पर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में हुई. इसमें समन्वय समिति के सदस्यों, मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये. वहीं इस दौरान जुलूस निकालने के लिए रूट चार्ट, विधि-व्यवस्था व अन्य बातों से जिले के वरीय पदाधिकारियों व अन्य उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया. लोगों ने बताया कि मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए शांति समिति की बैठकें हो चुकी है. उपायुक्त ने कहा कि मुहर्रम के दौरान किसी जाति या धर्म विशेष को ठेस पहुंचाने वाले भड़काऊ भाषण देने व भड़काऊ गाने बजाने पर सख्त पाबंदी होगी. शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई होगी

लॉ एंड ऑर्डर सुनिश्चित हो : मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने लॉ एंड ऑर्डर की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की बात कही. संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को कहा गया कि वे सुनिश्चित कर लें कि जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाला जाये. बैठक में त्योहार में यातायात नियत्रंण, शहरों में साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, समयानुसार विद्युत आपूर्ति व्यवस्था व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.

उपस्थित लोग : बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, अनुमंडल पदाधिकारी नगर उंटारी प्रभाकर मिर्धा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, जिला स्तर के विभिन्न पदाधिकारी, जिले के विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के थाना प्रभारी, पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी, माननीय विधायक के प्रतिनिधिगण, गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए जनप्रतिनिधि, समन्वय समिति के सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें