बीपीओ के साथ कार्यालय में हुई धक्का मुक्की
बीपीओ के साथ कार्यालय में हुई धक्का मुक्की
केतार. केतार प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पाल ने अपने कार्यालय परिसर में घुसकर एक युवक पर गाली- गलौज एवं धक्का-मुक्की करते हुए सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने केतार थाने में आवेदन देकर उक्त युवक पर कार्रवाई की मांग की है. श्री पाल ने बताया कि नावाडीह गांव निवासी रमजान अंसारी के तालाब में अनियमितता की शिकायत मिली थी. इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार और उन्होंने उक्त योजना की जांच की थी. जांच के बाद संबंधित मुखिया, पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगा गया था. इधर शनिवार को श्री अंसारी ने उनके कार्यालय में पहुंचकर गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की करते हुए अभिलेख फाड़ दिया. इधर आरोपी युवक रमजान अंसारी ने कहा कि वह डिमांड सेव कराने गया था. उक्त सभी आरोप बेबुनियाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है