इमरजेंसी ड्यूटी मेें चिकित्सक नहीं थे, मरीज के परिजनों का हंगामा
इमरजेंसी ड्यूटी मेें चिकित्सक नहीं थे, मरीज के परिजनों का हंगामा
गढ़वा सदर अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर आये दिन मरीज के परिजन हंगामा क रहे हैं. बुधवार को भी इमरजेंसी ड्यूटी में चिकित्सक के नहीं रहने के कारण मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि वे लोग पिछले तीन घंटे से सदर अस्पताल में हैं, लेकिन उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि अपराह्न दो बजे ओपीडी चिकित्सक ने ओपीडी में उनके मरीज को देखा. देखने के बाद जांच के लिए विभिन्न तरह की जांच लिखी गयी थी. जब जांच की रिर्पोट लेकर वे लौटे, तब तक चिकित्सक चले गये थे. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि चिकित्सक अब इमरजेंसी ड्यूटी में बैठेंगे. इसके बाद वे पिछले एक घंटे से इमरजेंसी गेट पर बैठे हैं, लेकिन कोई चिकित्सक देखने नहीं पहुंचे. इस बीच अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल एक मरीज तड़प रहा था. लेकिन उसे भी किसी ने नहीं देखा. इसके बाद किसी जहरीले जंतु के काटने से घायल एक युवती सदर अस्पताल पहुंची थी. उक्त मरीज के परिजनों ने इसकी सूचना जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव को दी. श्री यादव ने इसकी सूचना तत्काल सदर अस्पताल के उपाधीक्षक हेरन चंद्र महतो व सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार को दी. इसके बाद सिविल सर्जन व उपाधीक्षक सदर अस्पताल पहुंचे. मरीज को परेशान देख उपाध्यक्ष ने सिविल सर्जन से पूछा कि इमरजेंसी ड्यूटी के बावजूद चिकित्सक क्यों गायब हैं. इसपर उपस्थित मरीज व उनके परिजनों का भी आक्रोश फूटा और हंगामा शुरू हो गया. परिजनों ने कहा कि सदर अस्पताल की यह स्थिति कोई नयी बात नहीं है. हर दिन इसी तरह मरीजों को चिकित्सक के इंतजार में बैठना पड़ता है. कई बार तो चिकित्सक के नहीं रहने के कारण मौत भी हो चुकी है. सदर अस्पताल में चिकित्सक और दवा की कमी लगातार बनी रहती है. चिकित्सक पर कार्रवाई होगी : सिविल सर्जन इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि चिकित्सक रवि कुमार की ड्यूटी इमरजेंसी ओपीडी में थी. वह ड्यूटी पर क्यों नहीं पहुंचे, इसके लिए उन्हें शो कॉज किया जायेगा. फिलहाल उनका वेतन बंद करते हुए कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है