14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का यह आयोजन विद्यार्थियों को प्रेरित करेगा : डीडीसी

प्रभात खबर का यह आयोजन विद्यार्थियों को प्रेरित करेगा : डीडीसी

प्रभात खबर ने शनिवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया. स्थानीय नीलांबर नगर भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जिले भर के 200 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. प्रभात खबर की ओर से अतिथियों ने इन विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सह आरके पब्लिक स्कूल के निदेशक अलख नाथ पांडेय, जीएन कांवेंट पब्लिक स्कूल के निदेशक मदन प्रसाद केसरी, बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय सोनी, बीएनटी संत मैरी स्कूल के प्राचार्य अमित तिवारी, किशुन राज पब्लिक स्कूल बलियारी के सचिव चंद्रप्रकाश द्विवेदी एवं किस्मती कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के सचिव वीरेंद्र साव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि उप-विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने कहा कि प्रभात खबर का यह कार्यक्रम गढ़वा के मेधावी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि किसी भी मंजिल को पाने के लिए पहले लक्ष्य निर्धारित किया जाता है. इसके बाद इस लक्ष्य के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायेगा जिला प्रशासन : डीडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन गढ़वा के छात्रों के एकेडमिक शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नीलांबर नगर भवन में ही कम खर्च पर तैयारी कराने की योजना बनायी है. इसे जल्द शुरू किया जायेगा. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि गढ़वा में शिक्षा के बेहतर साधन उपलब्ध हैं. इसलिए यहां के छात्र अपने घर पर ही रहकर पढ़ाई करें. उप-विकास आयुक्त ने छात्रों से कई प्रेरक व रोचक बातें साझा की और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की सलाह दी.

आयोजन की सराहना की : समारोह में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रर्दशन करनेवाले छात्र-छात्राओं के अलावा उनके शिक्षक व अभिभावक भी उपस्थित थे. सभी ने प्रभात खबर के इस कार्यक्रम की कफी सराहना की. समारोह का संचालन प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ विनोद पाठक ने किया.

इनकी रही भूमिका : कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभात खबर के प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, पीयूष तिवारी, राजकमल तिवारी, प्रभाष मिश्रा, नंद कुमार, मुकेश तिवारी, विजय सिंह, गौरव पांडेय, दिनेश गुप्ता, रमेश विश्वकर्मा, अनूप जायसवाल, संतोष वर्मा एवं महमूद अंसारी ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें