Loading election data...

हेमंत सरकार मजदूरों, मां-बेटियों, आदिवासी, पिछड़े व अल्पसंख्यक की सरकार

हेमंत सरकार मजदूरों, मां-बेटियों, आदिवासी, पिछड़े व अल्पसंख्यक की सरकार

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 9:37 PM

डंडई प्रखंड के रारो खेल स्टेडियम में शुक्रवार को गांडेय विधायक सह झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने भवनाथपुर विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के पक्ष में चुनावी सभा की. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने अपने कार्यकाल में जो विकास किया है, उसके लिए हम आपके पास आशीर्वाद मांगने आये हैं. हेमंत सरकार मजदूरों और मां-बेटियों की सरकार है तथा यह आदिवासी, पिछड़े व अल्पसंख्यकों के लिए काम कर रही है. झारखंड की जनता को जवाब देने का समय आ गया है कि समाज को तोड़ने वालों की सरकार चाहिए या जोड़ने वाले की. भाजपा चाहती है कि हिंदू, मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा व जात-पात में उलझा कर लोगों को समर्थन हासिल कर राज करते रहें. लेकिन यहां की जनता उनकी चाल समझ चुकी है. झामुमो नेत्री ने कहा कि ढाई साल में हेमंत सरकार ने जितना कार्य किया है, भाजपा के 20 साल के शासन में भी नहीं हो पाया है. उनकी सरकार ने कई तरह की योजनाओं को लागू किया है. इनमें मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिजली बिल माफी, किसानों के दो लाख तक की ऋण माफी व फूलों-झानो योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं.

पीएम आवास बंद होने पर हमने अबुआ आवास लाया : कल्पना ने कहा कि केंद्र की सरकार ने पीएम आवास योजना बंद कर दिया. तब हमने अबुआ आवास लाकर 25 लाख परिवारों को लाभान्वित किया. भाजपा के लोगों ने हेमंत सोरेन को झूठे आरोप में पांच माह तक जेल में रखा, ताकि यहां के गरीब लोगों का काम न हो सके. फिर भी ढाई साल में लंबी लकीर उनकी सरकार ने खींच दी है.

हेमंत को फिर सीएम बनाना है : श्रीमती सोरेन ने लोगों से कहा कि यहां से संकल्प लेकर जाना है कि हेमंत सोरेन को फिर से सीएम बनाना है. वे उनके लिए लड़ाई लड़ते रही हैं और आगे भी लड़ते रहेंगी. सभा को झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव ने भी संबोधित किया.

उपस्थित लोग : मंच पर गढ़वा कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष ओबेदुल्ला हक अंसारी, झामुमो जिला सचिव मनोज ठाकुर, झामुमो नेता ताहिर अंसारी, जिप अध्यक्ष शांति देवी, पूर्व विधायक प्रत्याशी केपी यादव, पूर्व प्रत्याशी सोगरा बेगम, झामुमो नेता जवाहर पासवान, झामुमो नेता जितेंद्र कुमार ठाकुर, रामाशीष प्रसाद, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता, शिव प्रसाद यादव व पप्पू यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version