21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह धर्मयुद्ध है, सोरेन व कांग्रेस को उखाड़ फेंके : डॉ मोहन

यह धर्मयुद्ध है, सोरेन व कांग्रेस को उखाड़ फेंके : डॉ मोहन

यह चुनाव नही, धर्मयुद्ध है. जिस तरह कंस ने अत्याचार किया, ठीक उसी तरह झारखंड में झामुमो की सोरेन सरकार व कांग्रेस ने झारखंड में अत्याचार किया है. इसलिए इस चुनावी धर्मयुद्ध में कंस रूपी सोरेन व कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रमकंडा में यह कहा. वह सोमवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रमकंडा के पुन्दगा गांव के दुर्गा बाड़ी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने 13 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि जब अयोध्या में राम मंदिर बना, तब दीवाली मनायी गयी. लेकिन कंस रूपी लोग दर्शन करने तक नही गये. अब समय आ गया है, मथुरा में भी दिवाली मनेगी. डॉ यादव ने कहा कि झारखंड सरकार खदान, कोयला, बालू व अन्य खनिज संपदा लूटने में पांच वर्ष व्यस्त रही. इनके मंत्री व नेता को छोड़िये, इनके नौकरों के घर से करोड़ो रु बरामद हुए हैं. यह पैसा झारखंड के गरीबों का है. उन्होंने कहा कि पीएम ने एक यादव को मुख्यमंत्री बनाया, तो वहीं एक आदिवासी बहन को राष्ट्रपति का सम्मान देकर उन्होंने आदिवासी, आदिम जनजाति व अनुसूचित जाति के लोगों का मान बढ़ाया है. उन्होंने जनसभा में पहुंचे लोगों से हाथ की मुठ्ठी बंद कराकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का संकल्प दिलाया. इसके पूर्व भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी सहित भाजपाइयों ने सीएम श्री यादव व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने झामुमो छोड़ भाजपा का दामन थामा

भाजपा की सरकार बनते ही सभी वादे पूरे होंगे : बाबूलाल

चुनावी सभा में श्री मरांडी ने कहा कि यहां हजारों की संख्या में पहुंची जनता का उत्साह बताता है कि जीत में कोई संशय नहीं है. लेकिन इस जीत को बड़ा बनाना है. उन्होंने झामुमो-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन ने कभी इस क्षेत्र के विकास की चिंता नहीं की. बस यहां डर व भय का माहौल बनाया गया. यहां मिलकर लूटने का काम हुआ. तीन लाख पद खाली हैं. लेकिन नियुक्ति नही की. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार ने पांच वर्षों तक एक भी वादा पूरा नहीं किया. लूट, भ्रष्टाचार, अपहरण व हत्या की घटना बढ़ी है. अपराधी बेलगाम हो गये हैं. कहा कि मोदी की गारंटी है. गोगो दीदी योजना व सिलिंडर सहित भाजपा की अन्य घोषणा सरकार बनते ही लागू की जायेगी.

आम लोग सुरक्षित नही है : सत्येंद्र नाथ तिवारी

भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि आज गढ़वा में अपराध व भय का माहौल है. आम लोग सुरक्षित नही है. गरीबों की जमीन लूटी जा रही है. रमकंडा के सबाने में ही मुंडा की जमीन को लूटने का काम किया गया. मंत्री के इशारे पर ही पूरे विधानसभा में इस तरह का काम हुआ. मंत्री की संलिप्तता से खदानें चल रही है.

उपस्थित लोग : मौके पर विधानसभा प्रभारी विपिन बिहारी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, उत्तम पांडेय, सुरेंद्र विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष जय प्रकाश यादव, मंटू दुबे, अवधेश प्रसाद, सोनू देवी, जिमेदार सिंह व अमित हस्सा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें