भाजपा के लिए इस बार अभेद्य नहीं रहा रमकंडा प्रखंड

भाजपा के लिए इस बार अभेद्य नहीं रहा रमकंडा प्रखंड

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:24 PM
an image

रमकंडा. गढ़वा विधानसभा का चुनाव हमेशा रोचक रहा है. कभी यहां से राजद के टिकट पर जीत हासिल कर मंत्री तक सफर करने वाले गिरिनाथ सिंह के बाद झामुमो के पूर्व मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर का रमकंडा क्षेत्र दूसरों के लिए अभेद किला बन गया था. इस चुनाव में भी भाजपा रमकंडा प्रखंड से ओवरऑल आगे नहीं हो पायी. वहीं रमकंडा प्रखंड से झामुमो प्रत्याशी मिथलेश कुमार ठाकुर 2474 मतों से आगे रहे. लेकिन इसी प्रखंड के चार पंचायत रमकंडा, रकसी, हरहे व बलिगढ़ में झामुमो की तमाम कोशिशों के बावजूद भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी पर लोगों ने भरोसा जताया. इन पंचायतों में झामुमो से अधिक वोट भाजपा को मिले हैं. मतगणना के आंकड़ों के अनुसार आदिवासी बहुल बिराजपुर पंचायत में झामुमो को 2004 व भाजपा को 719 मत मिला. इसी तरह चेटे में झामुमो को 1571 व भाजपा को 773 मत मिला. इसके अलावे उदयपुर पंचायत में झामुमो 742 मतों से आगे रही. यहां भाजपा को 1004 व झामुमो को 1746 मत मिला. लेकिन रमकंडा के बचे हुए चार पंचायतों में झामुमो पीछे रही. रमकंडा पंचायत में झामुमो को 1447 व भाजपा को 1607 मत मिला. इसी तरह रकसी में झामुमो को 1400 व भाजपा को 1422, हरहे में झामुमो को 1378 व भाजपा को 1467 तथा बलिगढ़ पंचायत में झामुमो को 1302 व भाजपा को 1382 मत मिला. गिरिनाथ को 36 बूथों पर कुल 605 मत ही मिले मतगणना आकड़ो के अनुसार रमकंडा प्रखंड के सभी 36 मतदान केंद्रों पर इस बार साइकिल पर सवार होकर चुनाव मैदान में कूदे पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह को वोट मिले. हालांकि यह आंकड़ा काफी कम रहा. प्रखंड के 36 मतदान केंद्रों को मिलाकर उन्हें मात्र 605 मत मिले. जबकि गढ़वा विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 180 पर उन्हें एक भी मत नहीं मिला है. इसी तरह बूथ संख्या 273, 176, 128 व 130 में सिर्फ एक-एक मत मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version