झामुमो के जिला संयुक्त सचिव सह अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष विद्यापति ऋषि अपने समर्थकों के साथ शनिवार को भाजपा में शामिल हो गये. सभी को एनडीए के प्रत्याशी सह पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इसके अलावा पूर्व विधायक के आवास पर शनिवार को गढ़वा, मेराल और रंका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे लोग झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हो गये. गढ़वा शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ले के कई लोगों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर भाजपा प्रत्याशी श्री तिवारी ने कहा कि इस बार का चुनाव धर्म और अधर्म के बीच हो रहा है. मंत्री ने पिछले पांच वर्ष में सभी क्षेत्रों में गढ़वा को लूटा है. इस लूट और भ्रष्टाचार के बल पर वह फिर से चुनाव जीतना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार, कुशासन, अपमान और अभिव्यक्ति की आजादी के लिए गढ़वा की जनता खुद चुनाव लड़ रही है. क्षेत्र की जनता मंत्री का जमानत जब्त कराने के लिए कमर कस चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान सिर्फ विशेष समुदाय के लोगों को खुली छूट दे रखी है. विशेष समुदाय का भारी संख्या में राइफल और पिस्टल का लाइसेंस जारी कराया गया है. लखना गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने से रोका जाना तालिबानी मानसिकता दर्शाता है. लोग इस अपमान का बदला विधानसभा चुनाव में लेने का मन बना चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है