तीन एकड़ में की गयी बागवानी को जला दिया

तीन एकड़ में की गयी बागवानी को जला दिया

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 8:21 PM

थाना क्षेत्र के चोका गांव निवासी बासुकीनाथ दुबे के निजी खर्च पर तीन एकड़ खेत में की गयी बागवानी आग लगने से पूरी तरह जल गयी. उक्त घटना बुधवार की है. बागान में लगे 500 पेड़ जल गये. आस पास के कई मोटर चालू कर बड़ी मुश्किल से आग बुझायी गयी. पीड़ित ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उक्त घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने 2019 में रांची से पौधे लाकर लगभग तीन एकड़ खेत में 500 की संख्या में फलदार व इमारती पौधे लगाये थे. इसमें आम, अमरूद ,कटहल, जामुन, गम्हार व महोगनी के वृक्ष थे. जो इस आगजनी में जल गये. सिंचाई के लिए रखा पाइप भी जलकर राख हो गया. इस आगजनी में लगभग 10 से 12 लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से आम व अमरूद में फल भी लगना शुरू हो गया था. पीड़ित ने बताया कि इस चिलचिलाती धूप व गर्मी में पेड़ो की सिंचाई करना मुश्किल हो रहा था. फिर भी बहुत मेहनत कर सभी पेड़ो को जिंदा रखा गया था. लेकिन किसी को इन सैकड़ों पेड़ों की हरियाली रास नही आयी और पेड़ो को आग के हवाले कर दिया. सरकार पेड़ लगाने पर जोर दे रही है लेकिन यहां पेड़ को काटने और जलाने पर लोग उतर आये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version