दो बाइक सहित तीन गिरफ्तार, चार मास्टर चाबी मिली
दो बाइक सहित तीन गिरफ्तार, चार मास्टर चाबी मिली
गढ़वा पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की दो बाइक, चार मास्टर चाबी एवं एक मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार लोगों में तीनों पलामू जिले के रहनेवाले हैं. इसमें हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अकौनी गांव निवासी स्वर्गीय मंदिश यादव का पुत्र विकास यादव, इसी थाना के खड़गपुर गांव निवासी संजय प्रसाद गुप्ता का पुत्र आकाश कुमार गुप्ता एवं चैनपुर थाना क्षेत्र कंकारी गांव निवासी नंदू चौधरी का पुत्र शिवकुमार चौधरी शामिल हैं. गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने बुधवार को गढ़वा थाना में एक प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गढ़वा थाना क्षेत्र में दो महीने से बाइक चोरी की घटना काफी बढ़ गयी थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने इस घटना के उद्भेदन के लिए एसआइटी टीम का गठन किया. एसआइटी टीम ने वैसे स्थल को चिह्नित किया गया, जहां से ज्यादा संख्या में बाइक की चोरी हो रही थी. इस दौरान अनुमंडल कार्यालय तथा कचहरी गेट को हॉट स्पॉट के रूप में चुना गया. इसके बाद उनके नेतृत्व में सादे लिबास में कई स्थानों पर दो-दो के समूह में पुलिस अवर निरीक्षक तथा टाइगर मोबाइल को तैनात किया गया. इसी क्रम में मंगलवार की शाम पांच बजे संदेह के आधार पर कचहरी गेट के पास एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम विकास यादव बताया.
बाइक चुराने की फिराक में थे दो साथी : एसडीपीओ ने बताया कि गहनता से पूछताछ के दौरान विकास ने बताया कि उसके साथ दो लोग और हैं, जो बाइक चोरी करते हैं. उसने बताया कि गढ़वा बस स्टैंड के आसपास इस समय दोनों साथी बाइक चुराने की फिराक में है. इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर चोरी की बाइक सहित दोनों युवक को पकड़ लिया. एसडीपीओ ने बताया कि उसकी निशानदेही पर एक अन्य बाइक पकड़ी गयी, जो इन लोगों के द्वारा पलामू जिले एवं गढ़वा जिले से चोरी की गयी थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों लोग आदतन बाइक चोर हैं. उन्होंने बताया कि कुछ महीनों से ये लोग बाइक चोरी करते रहे थे. एसडीपीओ ने बताया कि इन लोगों के अन्य दो साथी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद चोरी की कुछ अन्य बाइक भी बरामद की जा सकती है.
छापामारी दल में शामिल लोग : उन्होंने बताया कि छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार यादव, सुबोध बड़ाईक, दीपक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार सिंह, आरक्षी बनवारी प्रसाद, अभिमन्यु कुमार, चालक आरक्षी कृष्णा राम व रामाशंकर यादव सहित गढ़वा थाने के रिजर्व गार्ड शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है