गढ़वा. हरिहरपुर पुलिस ने अवैध हथियार व गोली के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी व एक नाली बंदूक, सात राउंड व छह राउंड का एक-एक देसी कट्टा, एक कारतूस एवं दो मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बत्तो खुर्द गांव निवासी राकेश प्रसाद गुप्ता का पुत्र पवन कुमार गुप्ता, श्रवण साव का पुत्र सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार तथा हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के हरिहरपुर भंडार टोला निवासी लल्लन पासवान का पुत्र राजू कुमार शामिल हैं. इसकी जानकारी बुधवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हरिहरपुर ओपी क्षेत्र में पवन कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार गुप्ता, राजू कुमार हरिहरपुर के भंडार टोला पर अपने पास अवैध हथियार रखे हुए हैं. इसके बाद उनके निर्देश पर एसडीपीओ, नगर उंटारी सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद छापामारी के क्रम में भंडार टोला पर राजू कुमार पासवान के घर पहुंचकर पुलिस ने उसके घर के छज्जे पर रखा एक अवैध देसी बंदूक बरामद किया. पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि छापामारी टीम के द्वारा राजू कुमार के साथ पवन कुमार गुप्ता के घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार किया तथा उसकी निशानदेही पर उसके घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर एक खेत से सात राउंड का एक देसी कट्टा बरामद किया गया. मोबाइल में हथियार के साथ हैं कई तस्वीरें : एसपी ने बताया कि राजू कुमार तथा पवन कुमार के मोबाइल फोन में हथियार के साथ कई तरह की तस्वीर है. उक्त दोनों के साथ फोटो में सुबोध कुमार की भी तस्वीर थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को लेकर सुबोध कुमार के घर पर छापामारी की. वहां पूछताछ के क्रम में सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि उसके घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर एक खेत में छह राउंड का देसी कट्टा व एक कारतूस मिट्टी के नीचे दबाकर रखा हुआ है. पुलिस ने सुबोध कुमार गुप्ता के निशानदेही पर देसी कट्टा खेत से बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि तीनों से इससे संबंधित कागजात की मांग करने पर वे कोई कागजात नहीं दिखा सके. लूटपाट की थी योजना : एसपी के अनुसार पकड़े गये लोग लूटपाट की योजना बना रहे थे. छापेमारी दल में शामिल पुलिस के पदाधिकारी एवं जवानों को वह पुरस्कृत करेंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह के अलावे भवनाथपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह, हरिहरपुर ओपी प्रभारी सफीउल्लाह अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार चौड़े, हवलदार सत्येंद्र उरांव, आरक्षी पवन कुमार पासवान, अजय उरांव, राकेश दास, मुकेश कुमार विश्वकर्मा व सहायक पुलिस विजय यादव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है