Loading election data...

अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार, सभी बिहार के

अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार, सभी बिहार के

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:19 PM

स्थानीय पुलिस ने पिछले 15 दिनों के अंदर बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से बिहार जा रही शराब जब्त की है. सोमवार को एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने सीमावर्ती बिलासपुर चेक पोस्ट पर जांच के दौरान स्कॉर्पियो में लदी शराब जब्त की. साथ ही इसमेंं संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के छपरा जिला के सोनपुर निवासी पवन कुमार, रजनीश कुमार ठाकुर व कुणाल कुमार शामिल हैं. नगर उंटारी थाना में एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की ओर से अवैध शराब लाये जाने की सूचना पर बिलासपुर में जांच अभियान शुरू किया गया. इस दौरान स्कॉर्पियो पर सवार दो लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन जवानों ने उन्हें पकड़ लिया. बताया गया कि पकड़े गये लोगों ने बताया है कि उनका एक संगठित गिरोह है. वे लोग किसी वाहन में सीट के नीचे कंटेनर बना कर शराब बिहार ले जाते हैं. जब्त शराब में आफ्टर डार्क ब्लू के 180 एमएल का 450 पीस तथा ऑफिसर च्वाइस के 180 एमएल का 610 पीस शामिल है. प्रेसवार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह और थाना प्रभारी आदित्य नायक उपस्थित थे.

अभियान में शामिल पुलिस कर्मी : छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी आदित्य नायक, अवर निरीक्षक संदीप कुमार रवि, अनुज कुमार सिंह, पुलिस जवान नितेश श्रीवास्तव व निकेतन कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version