रंका व रमकंडा प्रखंड में तीन पुलों का होगा निर्माण

रंका व रमकंडा प्रखंड में तीन पुलों का होगा निर्माण

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:39 PM
an image

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रंका व रमकंडा प्रखंड में लगभग 10 करोड़ की लागत से तीन पुलों का निर्माण किया जायेगा. झारखंड सरकार ग्रामीण कार्य विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत रमकंडा में दो तथा रंका में एक पुल का निर्माण किया जायेगा. इसके तहत रमकंडा प्रखंड के पंचायत चेटे में ग्राम चेटे, टेढ़ाकहुआ और बोड़ी के बीच हाठु नदी पर 3.94 करोड़ की लागत से 96.8 मीटर लंबा उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जायेगा. साथ ही इसी प्रखंड की रक्सी पंचायत में ग्राम रक्सी देवी मंडप से ढ़ुलवा सीमा के समीप हड़बड़िया नाला पर 2.78 करोड़ की लागत से 58.08 मीटर लंबा उच्च स्तरीय पुल तथा रंका प्रखंड में ग्राम बाहाहारा एवं जासोबार (पानापोठी) के बीच हाठु नदी पर 2.96 करोड़ की लागत से 67.08 मीटर लंबा उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जायेगा. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि उक्त पुलों के निर्माण की स्वीकृति झारखंड सरकार ने प्रदान कर दी है. शीघ्र ही इसकी निविदा की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version