तीन भाई-बहन डूबे, बहन की मौत

तीन भाई-बहन डूबे, बहन की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 9:05 PM

छठ पूजा के दिन गुरुवार को कांडी थाना क्षेत्र के भीम बराज के सात नंबर गेट के पास कोयल नदी में एक लड़की की डूबने से मौत हो गयी. जबकि दो भाईयों को बचा लिया गया. लड़की का शव बरामद कर लिया गया है. थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है. मृतका की पहचान जपला थाना क्षेत्र के दरुआ गांव निवासी कुणाल किशोर तिवारी की 17 वर्षीया पुत्री निहारिका कुमारी के रूप में हुई है. जिन दो लड़कों को डूबने से बचा लिया गया, उनमें मृतका का भाई और एक रिश्तेदार का पुत्र था. ये सभी अपने नाना के गांव चेचरिया निवासी दुदुन उपाध्याय के घर छठ पूजा में आये थे. मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पिता कुणाल किशोर तिवारी अपने बच्चों के साथ छठ पूजा का बाजार करने मोहम्मदगंज गये थे. बाजार करने के बाद सभी अपने कार से वापस चेचरिया आ रहे थे. उसी दौरान सभी गाड़ी को ऊपर खड़ा कर कोयल नदी में नहाने चले गये. नहाने के दौरान तीनों बच्चे कोयल नदी की गहराई में डूबने लगे. यह देख पिता कुणाल किशोर शोर मचाने लगे. पिता व अन्य ग्रामीणों की मदद से दो को बचा लिया गया. लेकिन निहारिका को नहीं बचाया जा सका. घटना की खबर मिलते ही घर में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

………………………………………………………

मेराल में डूबकर एक की मौत

मेराल. थाना क्षेत्र के दुलदुल गांव निवासी कन्हाई पासी (55 वर्ष) की मौत पानी में डूबने से हो गयी. बताया गया कि ग्रामीणों ने उन्हें घायल अवस्था में सदर अस्पताल, गढ़वा लाया था. यहां उसकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version