22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मझिआंव में तीन बच्चों की नहाने के दौरान हुई मौत

मझिआंव में तीन बच्चों की नहाने के दौरान हुई मौत

मझिआंव थाना क्षेत्र के मोरबे गांव में गुरुवार को कोयल नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. इधर दूसरे दिन शाम तक एक शव को खोजा जा सका था. दो शवों का अब तक पता नहीं चला है. काफी खोजबीन के बाद भी शव नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मोरबे गांव में शुक्रवार को दोपहर मझिआंव- कांडी मुख्य पथ जाम कर दिया. मृतकों में मोरबे गांव निवासी नसीम खलीफा की आठ वर्षीय पुत्री नाजिश प्रवीण, अमर चंद्रवंशी का नौ वर्षीय पुत्र अमन चंद्रवंशी तथा संजय चंद्रवंशी का 10 वर्षीय पुत्र पीयूष चंद्रवंशी शामिल हैं. विदित हो कि गुरुवार को देर रात तक खोजबीन के बाद भी शव नहीं मिलने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कहा था कि शुक्रवार को गोताखोर के माध्यम से तीनों बच्चों के शव की खोज की जायेगी. इसके बाद शुक्रवार को गोताखोरों को बुलाकर शवों की खोजबीन की गयी, लेकिन पता नहीं चल सका. इसके बाद पदाधिकारियों ने मोहम्मदगंज बराज जाकर फाटक खुलवाया. इसके बाद पानी कम होने पर संजय चंद्रवंशी के पुत्र पीयूष कुमार का शव बरामद किया गया. जबकि दो अन्य बच्चों का शव नहीं मिल पाया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मोरबे गांव में मझिआंव कांडी मुख्य पथ को शुक्रवार की दोपहर जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण मृतक बच्चों के परिजनों को मुआवजा देने तथा दोनों बच्चों के शव को खोजने की मांग कर रहे थे. सूचना के बाद पहुंचे अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार, थाना प्रभारी आकाश कुमार और बीडीओ कनक कुमारी के मुआवजा दिलाने के लिखित आश्वासन पर करीब तीन घंटे के बाद जाम समाप्त किया गया.

साइकिल पर सवार होकर निकले थे सभी बच्चे

ग्रामीणों ने बताया कि तीनों बच्चे एक साइकिल पर सवार होकर दोपहर एक बजे खेतों की तरफ गये थे. जहां पर उन्हें एक और बच्चा साथ में मिला. ये सभी कोयल नदी में नहाने उतर गये. इसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण तीन बच्चे डूबने लगे. यह देख चौथा बच्चा वहां से भाग कर घर आया और उनके परिजनों को बच्चों के डूबने की सूचना दी. यह सुनते ही उनके परिजन सहित पूरा गांव कोयल नदी के तट पर पहुंचा. इसके बाद तुरंत बच्चे को खोजने का प्रयास शुरू हुआ. लेकिन उनका शव नहीं मिल पाया.

रात हो जाने से दूसरे दिन शुरू हुई खोज : थाना प्रभारी

इस संबंध में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि गोताखोर लाने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन रात होने के कारण नदी में उतरने को कोई तैयार नहीं हुआ था. इसके बाद शुक्रवार को गोताखोरों को बुलाने के बाद शुक्रवार को बच्चेों के शव की खोज शुरू हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें