कांडी थाना क्षेत्र के लमारी कला गांव में शनिवार की शाम अचानक तीन घरों में आग लगने से लगभग दो लाख की संपत्ति जल गयी. आग कैसे लगी, इसका स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है. चूल्हे से निकलने वाली चिंगारी से आग लगने की बात कही जा रही है. बताया गया कि पहले एक घर में आग लगी, इसके बाद उसके नजदीक के दो घर भी जल गये. अनिल रजवार, सुखाड़ रजवार व चरितर रजवार के घर में रखी चौकी, खटिया, साईकिल, कपड़ा व राशन सहित सारा सामान जल गया है. वहीं तीनों परिवार बेघर हो गये हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने पंप लगाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. भाजपा नेता रवींद्र चंद्रवंशी ने बताया कि कांडी सीओ को इस संबंध में जानकारी देते हुए उनसे उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है