श्री बंशीधर नगर. श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय में शनिवार की देर शाम अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पहली सड़क दुर्घटना श्री बंशीधर नगर-गढ़वा राष्ट्रीय राज मार्ग-75 पर घटी. थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में हाइवा की चपेट में आने से पुरैनी गांव निवासी सीताराम (उम्र 60 वर्ष) घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लोगों ने बताया कि वृद्ध सीताराम सड़क पार कर रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने उन्हें धक्का मार दिया और फरार हो गया. दूसरी घटना श्री बंशीधर नगर-विशुनपुरा मार्ग पर भोजपुर गांव के समीप घटी. भोजपुर गांव में अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से भोजपुर गांव निवासी 45 वर्षीय प्रदीप यादव और 26 वर्षीय सुभाष यादव घायल हो गये. घटना के बाद घायल प्रदीप की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है