बाइक दुर्घटना में दो महिला समेत तीन घायल
बाइक दुर्घटना में दो महिला समेत तीन घायल
मझिआंव मार्ग पर रविवार को खजूरी गांव स्थित पुल के पास बाइक दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के जाटा गांव निवासी राजमणि साव का पुत्र धर्मेंद्र साव, झोटी गांव निवासी राम आधार बैठा की पत्नी सुषमा देवी एवं उसकी पुत्री नेहा कुमारी शामिल हैं. इन्हें गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. नेहा ने बताया कि धर्मेंद्र साव के साथ सभी लोग बिहार के रोहतास जिले के नबीनगर गये थे. वापस लौटने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे चार पहिया वाहन से साइड लेने के दौरान उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उसे 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है