पांच में से तीन शिक्षक प्रतिनियोजित, दो स्थानांतरित
पांच में से तीन शिक्षक प्रतिनियोजित, दो स्थानांतरित
स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी की पूर्व प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला को षडयंत्र पूर्वक एसीबी से गिरफ्तारी कराये जाने के विरोध में जनप्रतिनिधियों द्वारा कथित साजिशकर्ता पांच शिक्षकों को अविलंब स्कूल से हटाये जाने की मांग पर विभाग ने कार्रवाई की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर पांच शिक्षकों को जमा दो उच्च विद्यालय कांडी से हटा दिया गया है. इनमें तीन पीजीटी शिक्षकों को अन्य स्कूलों में प्रतिनियोजित किया गया है. जबकि दो व्यावसायिक शिक्षकों को यहां से स्थानांतरित कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा के पत्र (ज्ञापांक 1139 दिनांक 15 अगस्त 2024) के अनुसार एसीबी के द्वारा पूर्व प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला की गिरफ्तारी के बाद जनप्रतिनिधियों प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय, जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह एवं कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम ने आवेदन दिया था. इसमें विद्यालय से कई शिक्षकों को तत्काल हटाने का अनुरोध किया गया था. गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों ने तीन गाड़ियों में भरकर जिला मुख्यालय गढ़वा पहुंचकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं उपायुक्त से यह अनुरोध किया था कि बिना किसी गलती के पूर्व प्रधानाध्यापिका को उन्हीं के पैसे को रिश्वत बताकर षडयंत्र पूर्वक शिक्षकों ने गिरफ्तार कराया है. उन्हें तत्काल विद्यालय से हटाने की गुहार लगायी गयी थी. इसी मामले के आलोक में 12 अगस्त 2024 को जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने स्वयं विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की थी. इधर पूर्व प्रधानाध्यापिका जमा दो उच्च विद्यालय कांडी विद्यानी बाखला अभी भी जेल में बंद हैं.
जिन शिक्षकों को हटाया गया : अरविंद कुमार पीजीटी गणित शिक्षक को परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय अटौला, शमी अहमद पीजीटी जीव विज्ञान शिक्षक को परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय अटौला एवं दिनेश कुमार यादव पीजीटी हिंदी शिक्षक को अपग्रेड उच्च विद्यालय जाटा गढ़वा में प्रतिनियोजित किया गया है. पर इनके स्थान पर प्लस टू उवि कांडी में किसी शिक्षक को नहीं भेजा गया है. जबकि अमित कुमार विश्वकर्मा व्यावसायिक शिक्षक टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेड को प्लस टू उच्च विद्यालय परसोडीह केतार एवं धर्मेंद्र कुमार व्यावसायिक शिक्षक हेल्थ केयर ट्रेड को राजकीय कृत प्लस टू मुखदेव उच्च विद्यालय मझिआंव में स्थानांतरित किया गया है. इनके बदले दो शिक्षक भेजे गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है