कार व साइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल

कार व साइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 3:08 PM

गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर बुधवार को कार दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में धुरकी थाना क्षेत्र के कदवा गांव निवासी सुदामा पासवान का पुत्र कृष्ण कुमार पासवान, बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा गांव निवासी विनय रजवार का पुत्र अजीत कुमार रजवार एवं गढ़वा थाना क्षेत्र के टंडवा बिरहा मोहल्ला निवासी कुश प्रसाद केसरी का पुत्र हिमांशु कुमार केसरी शामिल हैं. इन्हें गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया गया कि कृष्ण कुमार पासवान व अजीत कुमार रजवार गढ़वा शहर के टंडवा मोहल्ला में किराये के कमरे में रहकर गढ़वा में पढ़ाई करता है. बुधवार को वे दोनों पैदल ही चिनिया रोड जा रहे थे. वहीं हिमाशु अपनी साइकिल से कहीं जा रहा था. इसी दौरान टंडवा दानरो नदी स्थित पुल के पास साइकिल सवार की कार से टक्कर हो गयी. इसमें दोनों पैदल जा रहे छात्र भी घायल हो गये. साथ ही साइकिल सवार भी घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को टेंपो से गढ़वा सदर अस्पताल लाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version