गढ़वा. मेराल थाना क्षेत्र के अरंगी गांव में हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में मेराल थाना क्षेत्र के अरंगी गांव निवासी शिव कुमार कुशवाहा, उसकी पत्नी संगीता देवी एवं घायल के चाचा स्वर्गीय नकछेदी महतो का पुत्र रामस्वरूप महतो शामिल हैं. सभी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. शिवकुमार कुशवाहा ने बताया कि अरंगी मोड़ से लेकर पचपेड़ी मोड़ तक सड़क 50 फीट चौड़ी होनी है. इसे लेकर मंगलवार को नापी हो रही थी. नापी करने आये लोगों को रामस्वरूप महतो अपना जमीन संबंधी जानकारी दे रहे थे. इसी दौरान चंदन कुमार महतो रामस्वरूप के साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में नोक-झोंक हो गयी. इस बात की जानकारी मिलने पर शिवकुमार कुशवाहा चंदन कुमार महतो से घटना के बारे में पूछताछ करने गये, तो चंदन कुमार महतो, अमित कुमार महतो, राजकुमार महतो व अरुण कुमार महतो ने मिलकर शिव कुमार कुशवाहा के साथ मारपीट करने लगे. इस घटना को देखकर संगीता देवी, उसके चाचा रामस्वरूप महतो व अन्य वहां पहुंचकर बीच बचाव करने लगे, तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों ने सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है