गायत्री परिवार की ओर से सावन पूर्णिमा व रक्षाबंधन के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ कल्याणपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ किया. साथ ही विभिन्न संस्कार भी कराये गये. इसके बाद रक्षाबंधन पर्व मनाया गया. सभी कर्मकांड एवं संस्कार महिला मंडल की जिला प्रभारी शोभा पाठक ने कराया. उन्होंने कहा कि मनुष्य जन्म से नहीं, अपितु संस्कारों से सही रूप में मानव बनता है. आज संस्कार से भटकने का ही परिणाम है कि समाज में रोज ऐसी घटनाएं घट रही हैं, जिसे देख-सुन कर लगता है कि कोई मानव इतना नीचे कैसे गिर सकता है. संस्कार की परंपरा से विमुख हो जाने से मानव दानव बन चुका है. इसे कानून बनाकर नहीं रोका जा सकता. बल्कि हमें अपने प्राचीन संस्कृति संस्कार परंपरा को अपनाना होगा. संस्कार से मनुष्य अनगढ़ से सुघड़ बनता है. कार्यक्रम में पुलिस सेवा की आभा कुमारी का पुंसवन संस्कार कराया गया.
उपस्थित लोग : इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी जयप्रकाश ठाकुर, इंजीनियर पंकज कुमार बैठा, अखिलेश कुशवाहा, मिथिलेश कुशवाहा, विनोद प्रसाद, अनिल विश्वकर्मा, वृंदा ठाकुर, नंदू ठाकुर व शकुंतला देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है