अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, जूनियर ग्रुप का टाइ शीट जारी
अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, जूनियर ग्रुप का टाइ शीट जारी
गढ़वा. गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता (23वां) 16 दिसंबर से टाउन हॉल के मैदान में शुरू होगा. शनिवार को अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी, सचिव आनंद सिन्हा, उपाध्यक्ष सुशील केशरी, अशोक कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे और सह सचिव प्रिंस सोनी के साथ-साथ प्रतियोगिता में शामिल हो रहे सभी स्कूल के मैनेजर कोच की देखरेख में लॉटरी के माध्यम से टाइ शीट तैयार किया गया. अध्यक्ष श्री केसरी ने कहा कि प्रतियोगिता में पारदर्शिता की नयी पहल शुरू की गयी है. सभी संघ स्कूल के मैनेजर, प्रतियोगिता के पदाधिकारी और खिलाड़ियों की मौजूदगी में कैमरे के सामने लॉटरी के माध्यम से पहली बार टाइ शीट तैयार की गयी है. उपाध्यक्ष सुशील केसरी ने कहा कि लॉटरी के माध्यम से पहली बार कोच मैनेजर की उपस्थिति में टाइ शीट जारी की गई है. किसी भी टीम को किसी तरह की आपत्ति न हो, इसे ध्यान में रखते हुए यह प्रक्रिया अपनायी गयी है. इसके पहले संघ द्वारा मनोनीत सदस्य नियमानुसार टाइ शीट बनाते थे. अशोक कुमार दुबे ने कहा कि इस तरह की प्रक्रिया अपनाने से प्रतियोगिता को और विश्वसनीयता बना दिया है. सचिव आनंद कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 27 स्कूल भाग ले रही है. प्रतियोगिता का पहला मैच 16 दिसंबर को आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा बनाम सीपी मेमोरियल के बीच खेला जायेगा. उपस्थित लोग : मौके पर अभिषेक द्विवेदी, मनीष उपाध्याय, आशुतोष रंजन, रजनीश कुमार, सोनू कुमार, विकास, आकाश, अभिषेक उपाध्याय व रजनीश कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है