15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू लेकर भवनाथपुर जा रहा टीपर पलटा

खरौंधी थाना क्षेत्र के बजरमरवा गांव में स्थित तालाब के पास गुरुवार को सुबह तीन बजे एक बालू लदा वाहन टीपर डीवाइडर तोड़ते हुए पलट गया.

अवैध बालू लेकर भवनाथपुर जा रहा टीपर पलटा

वाहन मालिक आनन फानन मे टीपर जेसीबी से उठवाकर भेजा यूपी

प्रतिनिधी खरौंधी

खरौंधी थाना क्षेत्र के बजरमरवा गांव में स्थित तालाब के पास गुरुवार को सुबह तीन बजे एक बालू लदा वाहन टीपर डीवाइडर तोड़ते हुए पलट गया. टीपर बजमरवा तालाब के बांध पर बने सड़क पर पलटा , सड़क के किनारे लगे डिवाइडर की वजह से टीपर तालाब मे नहीं गया. नहीं तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. इसके बाद वाहन मालिक ने दो घंटे के अंदर जेसीबी से टीपर उठवाकर यूपी में भेज दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बालू लदा टीपर कोन थाना के दिलीप जायसवाल का था. टीपर बालू लेकर भवनाथपुर जा रहा था. लोंगो ने बताया कि बार्डर के उस पार से रात मे बालू, गिट्टी, ईट की ढुलाई की जाती है. वाहनों की स्पीड काफी तेज होती है. जिससे कभी भी दुर्घटना होने की संभावना रहता है. कई बार वाहन मवेशियों को भी धक्का मार कर भाग गए हैं. उन्होंने बताया रात मे बालू, गिट्टी, ईट हाईवा, टीपर एवं ट्रक से ढुलाई की जाती है. विदित हो कि खरौंधी थाना क्षेत्र में स्थित झारखंड – यूपी सीमा से दर्जनों वाहनों के द्वारा बड़े पैमाने पर गिट्टी, बालू एवं ईट की अवैध ढुलाई होती है.क्षेत्र के खोखा, राजी एवं बजरमरवा गांव के रास्ते बार्डर पार किया जाता है. यूपी के डाला से माफियाओं के द्वारा बड़े वाहनों से अवैध गिट्टी सप्लाई की जाती है. जबकि कनहर नदी का बालू भी अवैध रुप से सप्लाई की जाती है. जिससे झारखंड सरकार को राॅयल्टी नहीं मिल पाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें