गढ़वा में शौचालय निर्माण के नाम पर बड़ा घोटाला, कागज पर ही शौचालय बना निकाल ली सारी राशि

करीब 250 शौचालय नहीं बने, पर पंचायत 2019 में ही अोडीएफ घोषित. लाभुकों ने डीडीसी को आवेदन देकर की जांच की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2021 2:02 PM

गढ़वा : चुटिया पंचायत में 250 से अधिक शौचालय का निर्माण अभी तक नहीं हुअा है. जबकि चुटिया पंचायत को वर्ष 2019 में ही ओडीएफ घोषित करते हुए 1200 से भी अधिक शौचालय का निर्माण दिखा कर राशि की निकासी कर ली गयी है. इसे नेट पर देखा जा सकता है. इस संबंध में लाभुकों ने बताया कि उन्हें शौचालय निर्माण की कोई जानकारी नहीं है.

जबकि उनके नाम पर कागज पर शौचालय का निर्माण करा दिया गया. दरअसल रंका प्रखंड की चुटिया पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शौचालय निर्माण में लाखों रुपये के गबन का आरोप है. इस संबंध में चुटिया पंचायत के ग्रामीणों ने उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को आवेदन देकर जांच कराने तथा शौचालय निर्माण कर रही एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की है.

पंचायत के लाभुक सावित्री देवी, रामानंद विश्वकर्मा, लाल मोहन गोविंद, प्रसाद ब्रह्मदेव मांझी व रामचंद्र राम सहित अन्य लाभुकों ने डीडीसी को सामूहिक रूप से आवेदन सौंपा है.

Next Article

Exit mobile version