फर्जी एनएससी देकर 1.14 करोड़ रु लोन लिया, पांच के खिलाफ प्राथमिकी
फर्जी एनएससी देकर 1.14 करोड़ रु लोन लिया, पांच के खिलाफ प्राथमिकी
इंडियन बैंक की गढ़वा शाखा में फर्जी एनएससी (राष्ट्रीय बचत पत्र) के माध्यम से ऋण लेकर गबन करने का आरोप है. इस मामले में बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल कुमार चौबे ने गढ़वा थाने में पांच लोगोें के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अंकित कृष्णात्रेय, राकेश कुमार तिवारी, नीरज कुमार पाठक, मंगलमूर्ति तिवारी एवं विकेश कुमार तिवारी के नाम शामिल हैं. पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वह एक सितंबर 2020 से 17 जून 2023 तक गढ़वा शाखा में पदस्थापित थे. इसी दौरान उक्त पांचों लोगों ने अपना एनएससी जमा कर ऋण स्वीकृत कराया था. इसमें अंकित कृष्णात्रेय ने 23 लाख, राकेश तिवारी व नीरज पाठक ने 21-21 लाख, मंगलमूर्ति तिवारी ने 25 लाख तथा विकेश तिवारी ने 24.90 लाख रुपये लोन लिया था. लोन देने के बाद जब उन्हें संदेह हुआ, तो उन्होंने उनके एनएससी की जांच करायी. जांच में सबका एनएससी फर्जी पाया गया. इसके बाद जब उन्होंने सभी ऋणधारकों से पैसा जमा कर लोन बंद करने को कहा, तो उन्होंने मामूली रकम जमा कर बैंक से दूरी बना ली. प्राथमिकी में साजिश धोखाधड़ी कर लोन लेने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.