विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के चितविश्राम, हुलहुलाखुर्द व बिलासपुर पंचायत में पौधारोपण किया गया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण की शपथ लोगों को दिलाया गयी. इस अवसर पर चितविश्राम पंचायत की मुखिया सनिधा सोनी ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए पेड़ लगाने और जनमानस को सजग होने की बात कही. उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रदूषण चुनौती बनकर खड़ी है. पृथ्वी को सुरक्षित रखने का सबसे आसान उपाय हम सभी लोगों को पौधे लगाना साथ ही उसका संरक्षण करना है. इधर पर्यावरण दिवस पर बिलासपुर पंचायत मुखिया अनुराधा देवी ने पौधे लगाकर पूरे विश्व को प्रदूषण मुक्त विश्व बनाने के संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने की जरूरत है.
उपस्थित लोग : मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, अनुराग सोनी, पंचायत सेवक वीरेंद्र कुमार सिंह, अमन केशरी, रोजगार सेवक मनीष चौबे, श्रवण राम, धनंजय पांडेय, कन्हैया चौबे, उर्मिला देवी, सुनिता देवी, शाहिद रजा, अफरोज आलम, प्रकाश राम, मुखलाल चंद्रवंशी, नरेश चौधरी, पिंकी देवी, पूनम, पूजा देवी, सविता कुमारी, प्रियंका कुमारी, रइस अंसारी व कमला देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है