सरस्वती विद्या मंदिर के टॉप-10 विद्यार्थी हुए सम्मानित

सरस्वती विद्या मंदिर के टॉप-10 विद्यार्थी हुए सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 8:42 PM

स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को झारखंड माध्यमिक परीक्षा-2024 में विद्यालय स्तरीय टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार, समिति सदस्य अशोक कुमार सिंह, अभिभावक ब्रजेश कुमार चौबे, गिरजा शंकर पांडेय, शशिमोहन चौबे, रविशंकर सिंह, राकेश कुमार सिंह और प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने किया. सम्मान समारोह में अशोक कुमार सिंह ने कहा कि परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता. उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि आपकी नींव मजबूत हो गयी है. अब आगे की पढ़ाई नियमित रूप से करें.

गुरु की आज्ञा का पालन करते रहें : विद्यालय टॉपर साक्षी ने कहा कि अपने गुरु की आज्ञा का पालन करते रहना चाहिए. अभिभावक भी अपने बच्चों की तुलना दूसरे से न कर उसकी एबिलिटी बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. आर्यन विभूति ने कहा कि शिक्षक हमारी प्रेरणा होते हैं. उन्हीं के आशीर्वाद से हम सभी इस मुकाम पर पहुंचे हैं. इस अवसर पर अभिभावक गिरिजा पांडेय, ब्रजेश कुमार चौबे, आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव और प्रधानाध्यापक रविकांत पाठक ने भी बच्चों को संबोधित किया.

अगले वर्ष से मिलेगा 10 हजार रु : प्रधानानाचार्य ने कहा कि अगले वर्ष जो विद्यार्थी 97 प्रतिशत से अधिक अंक लायेंगे, उन्हें अपने तरफ से पांच हजार रुपये की राशि तथा आचार्य सुजीत कुमार दुबे की तरफ से भी पांच हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी. साथ ही 11वीं कक्षा की पढ़ाई में लगने वाली सभी पुस्तकें उन्हें भेंट की जयेगी.

ये हुए सम्मानित : सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में साक्षी चौबे, निशिबाला चौबे, प्रिया कुमारी, माहिराज, मुस्कान कुमारी, आरुषी कुमारी, शिवराज प्रसाद, मुस्कान सिंह, रागिनी कुमारी तथा पलक पांडेय शामिल हैं. इन सबको मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र व डायरी देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version