गढ़वा के पनघटवा डैम में नौका विहार का भी आनंद उठाते हैं पर्यटक

उत्तर प्रदेश से बंशीधर नगर व धुरकी होते हुए डैम तक पहुंच सकते हैं. जबकि गढ़वा जिला मुख्यालय से मेराल व डंडई होते हुए सड़क मार्ग से भी यहां पहुंचा जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2023 5:41 AM
an image

रमेश विश्वकर्मा, डंडई

गढ़वा जिले के डंडई-धुरकी की सीमा पर स्थित पनघटवा डैम एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है. जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर यह डैम प्रकृति के बीच अवस्थित है. इसके तीन ओर जंगल व पहाड़ हैं. इसके कारण यहां आने वाले पर्यटकों को प्रकृति के शांत वातावरण में अपना समय गुजारने का अवसर मिलता है. पर्यटक यहां नौका विहार का भी आनंद उठाते हैं. पर्यटन विभाग की ओर से डैम के समीप दो शेड का निर्माण कराया गया है. वहीं सिंचाई के लिए बायीं व दायीं अोर नहर निकली है. यह डैम की खूबसूरती अौर बढ़ा देती है. दिसंबर व जनवरी महीने में यहां पर्यटकों की खूब भीड़ देखी जाती है. वैसे यहां घूमने वालों का सालों भर आना-जाना लगा रहता है.

डैम तक कैसे पहुंचे

छत्तीसगढ़ से कनहर नदी पार कर डैम तक आने का सीधा रास्ता है. वहीं उत्तर प्रदेश से बंशीधर नगर व धुरकी होते हुए डैम तक पहुंच सकते हैं. जबकि गढ़वा जिला मुख्यालय से मेराल व डंडई होते हुए सड़क मार्ग से भी यहां पहुंचा जा सकता है.

Also Read: गढ़वा में पुलिस की जेजेएमपी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़, थाना प्रभारी को लगी गोली
ठहरने की व्यवस्था नहीं

सुरक्षा की दृष्टि से यह जगह सुरक्षित है. डैम के बगल से होकर डंडई-धुरकी की मार्ग से लोगों का आना-जाना लगा रहता है. डैम या इसके आसपास रात में ठहरने की व्यवस्था नहीं है. इसलिए पर्यटक यहां सिर्फ दिन में आते हैं और सूर्यास्त से पूर्व ही लौट जाते है. नव वर्ष के अवसर पर यहां होने वाली भीड़ के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रहती हैं.

Exit mobile version