प्रचार-प्रसार के अभाव में अब भी लोगों की नजरों से दूर है गढ़वा नयना झरना, बन सकता है पर्यटन स्थल

जिला मुख्यालय से करीब 37 किमी दूर श्री बंशीधर नगर - भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर नेपाल खोह से महज 500 मीटर की दूरी पर पूरब की दिशा में स्थित नयना झरना पहाड़ से सटे एक नदी से निकला है. बरसात के इन दिनों में ऊंचाई से गिर कर यह अपनी खूबसूरती की छटा बिखेर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2021 2:01 PM
an image

गढ़वा जिले का एक रमणिक स्थल प्रचार-प्रसार के अभाव में लोगों की नजरों से दूर है. श्रीबंशीघर नगर-भवनाथपुर मार्ग पर नेपाल खोह के पास अवस्थित है नयना झरना. आबादी से दूर व जंगल में होने के कारण इस गुमनाम झरने को अब तक ख्याति नहीं मिली है. शांत वातावरण व कोलाहल से दूर नयना झरना आंखों को ठंडक व मन को सुकून पहुंचाता है.

जिला मुख्यालय से करीब 37 किमी दूर श्री बंशीधर नगर – भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर नेपाल खोह से महज 500 मीटर की दूरी पर पूरब की दिशा में स्थित नयना झरना पहाड़ से सटे एक नदी से निकला है. बरसात के इन दिनों में ऊंचाई से गिर कर यह अपनी खूबसूरती की छटा बिखेर रहा है.

पर्यटन की दृष्टिकोण से यह विकसित हो सकता है

मुख्य मार्ग से सटे होने के कारण नयना झरना पर्यटन की दृष्टिकोण से विकसित हो सकता है़ यह भवनाथपुर प्रखंड से आठ किमी और श्री बंशीधर नगर से करीब 12 किमी की दूरी पर स्थित है. हालांकि जंगली क्षेत्र होने के कारण शाम ढलते ही यह जगह सुनसान हो जाती है.

Exit mobile version