महिला को रौंदते हुए ट्रैक्टर घर में घुसा, महिला की मौत, बच्ची घायल

महिला को रौंदते हुए ट्रैक्टर घर में घुसा, महिला की मौत, बच्ची घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:44 PM

कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिआंव-सुंडीपुर मुख्य सड़क पर राणाडीह गांव में एक ट्रैक्टर एक महिला को रौंदते हुए घर में घुस गया. इससे कईल पासवान की पत्नी चंद्रावती देवी (55 वर्ष) की मौत हो गयी तथा उसकी एक छोटी बच्ची घायल हो गयी. उक्त ट्रैक्टर कईल पासवान के घर में धक्का मारते हुए बगल के नगीना राम के घर में जा घुसा. वहां लोग बाल-बाल बच गये. घटना बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे की है. इधर आक्रोशित परिजनों ने मझिआंव-सुंडीपुर सड़क पर टेंट लगाकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि उक्त स्थल पर प्रतिदिन 10-20 की संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे बैठे रहते हैं. घटना से कुछ देर पहले ही लोग अपने अपने घर में चले गये थे. इस दुर्घटना में कईल पासवान के दो घर का ढाबा सहित बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. संयोग था कि उस समय बिजली कटी हुई थी. अन्यथा और बड़ा हादसा हो सकता था.

ट्रैक्टर 15 साल का लड़का चला रहा था : घटना के संबंध में बताया गया कि वह ट्रैक्टर मझिआंव की ओर से सुंडीपुर की तरफ जीपीएस ईंट भट्ठा पर जा रहा था. ट्रैक्टर एक 15 वर्षीय लड़का महेंद्र कोरवा चला रहा था. एक अन्य ट्रैक्टर सवार गोरख कोरवा शराब के नशे में चूर था. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने दोनों को कब्जे में ले लिया है. साथ ही ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया गया है. ट्रैक्टर जीपीएस ईंट भट्ठा राणाडीह का बताया जा रहा है. ट्रैक्टर पर नंबर भी दर्ज नहीं है.

लोगों को समझाने का असर नहीं हुआ : थाना प्रभारी ने जाम करनेवालों से बातचीत कर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए. जाम करनेवाले मृतक के परिवार को मुआवजा और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. बाद में अपराह्न करीब डेढ़ बजे अंचलाधिकारी मो आफताब आलम व पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने भी जाम करनेवालों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग जाम समाप्त नहीं कर रहे थे. बताया गया कि मृतक के दोनों पुत्र अभय व छोटू रांची में रहते हैं. सूचना मिलने पर दोनों पुत्र घर वापस आ रहे थे. बताया गया कि उनको आने तक जाम जारी रहेगा.

स्कूल बस सहित अन्य वाहन फंसे रहे : इस बीच सड़क जाम में स्कूल बस सहित कई अन्य गाड़िया फंसी रही. करीब छह घंटे बाद मृतक के पुत्र के पहुंचने पर जाम समाप्त हुआ. पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिलेगा. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया.

इनकी रही भूमिका : मामला शांत कराने व सड़क जाम हटवाने में जिप सदस्य प्रतिनिधि सुजीत कुमार रजक, दिनेश कुमार, पंचायत मुखिया ललित बैठा, प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय, 20 सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय, विकास दुबे व पूर्व पंचायत मुखिया कृष्णा दास की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version