जर्जर दानरो नदी पुल पर एक सितंबर से आवागमन पर रोक
जर्जर दानरो नदी पुल पर एक सितंबर से आवागमन पर रोक
गढ़वा शहर के रंका रोड स्थित जर्जर दानरो नदी पुल पर राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल ने एक सितंबर से आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है. उक्त पुल गढ़वा और पलामू के अलावे छत्तीसगढ़ को जोड़नेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग-343 को भी जोड़ता है. वर्तमान में पुल की हालत काफी जर्जर हो गयी है. यह पुल न केवल इन दोनों जिलों के बीच यातायात का मुख्य साधन है, बल्कि उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार को भी जोड़ता है. पुल की मौजूदा हालत इतनी खराब है कि इसके ऊपर से गुजरने वाले बड़े वाहनों के परिचालन पर पहले ही रोक लगा दी गयी है. यह रोक राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार लगाया गया है. ताकि किसी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके.
पुल की मौजूदा स्थिति और मरम्मत कार्यपुल की स्थिति को लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, मेदिनीनगर के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि पुल कमजोर हो गया है. इसे देखते हुए सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है. एक सितंबर से पुल की मरम्मत का काम शुरू किया जायेगा. मरम्मत कार्य के बाद पुल पर बैरिकेडिंग की जायेगी, ताकि बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह से रोका जा सके.
लंबा व कठिन होगा सफर : पुल के जरिये गढ़वा और पलामू का सीधा रास्ते बंद होने के कारण लोगों को लंबा और कठिन रास्ता तय करना पड़ेगा. टंडवा मोड़ से बाइपास होकर चिनियां मोड़ से गढ़वा पहुंचने में समय और ईंधन दोनों अधिग़क लगेगा. इस पुल से प्रतिदिन 10 से 20 हजार वाहन गुजरते थे, जिनमें यात्री वाहनों के साथ-साथ आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले ट्रक और अन्य वाहन भी शामिल थे. यह स्थिति न केवल लोगों की यात्रा को कठिन बना रही है, बल्कि स्थानीय व्यापार और अर्थव्यवस्था पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है