झामुमो के बूथ व पंचायत प्रभारियों को दिया गया प्रशिक्षण
झामुमो के बूथ व पंचायत प्रभारियों को दिया गया प्रशिक्षण
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर गुरुवार को झामुमो के बूथ एवं पंचायत प्रभारियों की जिला कमेटी के साथ बैठक हुई. इस बैठक में डंडा, रमकंडा एवं चिनिया के बूथ प्रभारियों एवं पंचायत प्रभारियों को लोकसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी ममता भुईयां को प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक वोट दिलाकर भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही बूथ एवं पंचायत कमेटी को प्रत्येक गांव एवं पंचायत में डोर टू डोर कैंपेनिंग करने, मतदाताओं को जागरूक करने तथा बूथ कमेटी के लोगों का चुनाव करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन प्रत्याशी को जीताने का संकल्प लिया. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि भाजपा दिन प्रतिदिन अंदर से खोखला होती जा रही है. गत लोकसभा चुनाव में 303 सीट पर सांसद विजयी हुए थे. लेकिन आज की तिथि में इनमें से 292 सांसद बचे हैं. शेष सभी उपचुनाव हारते गये. भाजपा का ग्राफ पूरे देश में गिर रहा है. भाजपा को इस बार पिछले चुनाव से भी काफी कम सीटें मिलेगी. झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि भाजपा जुमलेबाजी पर ही भाजपा की सरकार चल रही है. हमारे कार्यकर्ताओं को भाजपा की नीति एवं करतूतों तथा भाजपा सांसद वीडी राम की नाकामी को जन-जन तक पहुंचाना होगा. बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
उपस्थित लोग : मौके पर झामुमो के जिला सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, केंद्रीय समिति सदस्य राजकिशोर यादव, शरीफ अंसारी, रकमंडा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गुप्ता, चिनियां प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, डंडा प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर चौधरी सहित तीनों प्रखंडों के पंचायत प्रभारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है