मतगणना को लेकर कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

मतगणना को लेकर कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 7:51 PM
an image

गढ़वा. विधानसभा निर्वाचन के क्रम में 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना होनी है. इस मतगणना कार्य में जिन कर्मचारियों को दायित्व निभाना है, उनमें मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक तथा माइक्रो आब्जर्वर शामिल हैं. ऐसे सभी कर्मियों को समाहरणालय के दो अलग-अलग सभा कक्षों में दो अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्य उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा तथा अपर समाहर्ता राज माहेश्वरम के नेतृत्व और देखरेख में हुआ. प्रशिक्षण के दौरान गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर संजय कुमार भी मौजूद थे. उप विकास आयुक्त तथा अपर समाहर्ता ने इन दोनों बैच में प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना कार्य से जुड़े विभिन्न प्रपत्रों, प्रारूपों तथा रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया. मतगणना कर्मी सुबह पांच बजे पहुंचें : निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी कर्मियों को बताया कि मतगणना वाले दिन सभी मतगणना कर्मी सुबह पांच बजे बाजार समिति स्थित मतगणना हाल में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. मतगणना हॉल में खाने-पीने का सामान, मोबाइल फोन आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मियों की शंकाओं का समाधान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version