डिजिटल पंचायत परियोजना से जुड़े सीएससी संचालकों को पुराने समाहरणालय स्थित जिला परिषद भवन के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. मंगलवार को डिजिटल पंचायत परियोजना से जुड़े सीएससी संचालकों के ऑनलाइन उन्मुखीकरण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इसका उद्घाटन पंचायती राज पदाधिकारी गढ़वा परमेश कुशवाहा, डीपीएम पंचायती राज शाहनवाज असगर, सीएससी मैनेजर कौशल किशोर एवं मनीष कुमार ने किया. बताया गया कि पंचायत स्तर पर आमजनों को सभी प्रकार की सरकारी सेवा प्रदान करने एवं उसका निष्पादन पंचायत स्तर पर ही करने के लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. सीएससी संचालकों को सीएसी द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर अंजर अहमद, जिला प्रबंधक कौशल किशोर एवं मनीष कुमार ने कुल सात सत्रों में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया. उन्हें पंचायत में मनरेगा की गतिविधियों एवं उसके पोर्टल पर इंट्री की विस्तृत जानकारी दी गयी.
इनसे संबंधित प्रशिक्षण मिला : सीएससी के जिला प्रबंधक कौशल किशोर तथा मनीष कुमार ने गवर्नमेंट टू सिटीजन (जीटूसी) सेवाओं एवं अन्य सेवाओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया. इनमें पैन कार्ड की सेवा, पासपोर्ट की सेवा, बिजली एवं अन्य यूटिलिटी बिल भुगतान, डाक मित्र पोर्टल, एमएसएमइ, उद्यम रजिस्ट्रेशन, ई-स्टांप सेवा, आइटीआर फाइलिंग, इलेक्शन कमीशन सेवा, जीवन प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, नेशनल पेंशन स्कीम, टेली लाॅ, डीजी पे, आइआरसीटीसी अन्तर्गत रेलवे टिकट, बस टिकट और हवाई जहाज की टिकट बुकिंग, ग्रामीण ई-स्टोर सेवा, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान, मुफ्त बिजली योजना, श्रमाधन पोर्टल पर श्रमिकों का निबंधन, फसल राहत योजना, सुखाड़ राहत योजना एवं गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस से संबंधित विविध सेवाओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है