चार माह से ट्रांसफॉर्मर खराब

चार माह से ट्रांसफॉर्मर खराब

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 8:55 PM

कांडी प्रखंड के हरिहरपुर गांव के घनी आबादी वाले वार्ड नं चार के लोग ट्रांसफॉर्मर खराब होने से करीब दो माह से अंधेरे में रहने को विवश हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त टोला पर लगभग दो वर्ष पूर्व बिजली विभाग की तरफ से बिजली का खंभा खड़ा कर और एलटी तार खींच कर ट्रांसफार्मर लगाया गया था. साथ ही लगभग 49 घर में कनेक्शन दिया गया था. कनेक्शन देने के चार माह तक ग्रामीणों को बिजली मिली. लेकिन इसके बाद कभी रिपेयरिंग तो कभी लो वोल्टेज को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रही. अब दो माह से ट्रांसफार्मर खराब है. ज्ञात हो कि हरिहरपुर गांव के इन टोलों में लगभग 49 से 60 परिवार रहते हैं. गर्मी के इस मौसम में बिजली बाधित होने से लोगों में सरकार के प्रति रोष है. ग्रामीण छोटन राम ,सतेश्वर शुक्ला, दीपू सिंह, श्रवण प्रजापति, अनिल शुक्ला, शैलेंद्र कुमार सिंह व श्याम बिहारी साह ने कहा कि आजादी के 76 साल में मात्र दो से चार माह ही बिजली ठीक से मिली है. हमलोग ढिबरी युग में जीवन गुजार रहे हैं. यदि बिजली रहती तो, पढ़ाई, सिंचाई व अन्य दैनिक कार्यों में सुविधा होती. इस गांव पर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार कहती है कि हर घर तक बिजली और पानी पहुंच चुका है लेकिन उनका टोला इससे वंचित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version