दिनेश कॉलेज आफ एजुकेशन तथा एसबी पांडेय सनातन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, रेहला के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में मलेरिया तथा डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुल सचिव डॉ ललन कुमार उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में मलेरिया एवं डेंगू एक महामारी का रूप ले लेता है. इसका उपचार सतर्कता पूर्वक करने की जरूरत है. इस दौरान सनातन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ आभा गोस्वामी ने मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए प्राथमिक उपचार की विस्तृत जानकारी दी.
उपस्थित लोग : कार्यक्रम में दोनों महाविद्यालयों के प्राध्यापक जनार्दन शुक्ला, आनंद यादव, शशिकांत सिंह यादव, आनंद कुमार चौबे व अभिमन्यु शुक्ला उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है