30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी में होटल के ऊपर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे लोग

आंधी में होटल के ऊपर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे लोग

रंका-गोदरमाना एनएच-343 पर पर खुथवा मोड़ स्थित मुन्ना होटल पर रविवार की शाम आयी आंधी में एक विशाल पेड़ गिर गया. इससे होटल क्षतिग्रस्त हो गया है. होटल के साथ होटल संचालक का आवास भी है. संयोगवश इस घटना में होटल संचालक मुन्ना प्रसाद के साथ उसके घर के सदस्य और कुछ ग्राहक भी थे, लेकिन सभी लोग बाल-बाल बच गये. लेकिन होटल में रखे दो फ्रीज, विभिन्न तरह की मिठाईयां, किराना सामान, एक हीरो बाइक, टीवी, बेंच, कुर्सी, टेबल, बर्तन सहित अन्य सामान दबकर बर्बाद हो गया. मुन्ना ने बताया कि इस घटना में उसे करीब 2.50 लाख की क्षति हुई है. वह पूरे परिवार के साथ खुथवा मोड़ के पास मिट्टी का घर बना कर रहता है और उसी में होटल एवं किराना दुकान चलाता है. उसके साथ एक दिव्यांग बहन भी रहती है. वह खाट पर सो रही थी. इस घटना में वह भी बाल-बाल बच गयी. पेड़ गिरने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी, पुत्र-पुत्री तथा होटल में बैठे कुछ ग्राहक ने होटल से तुरंत बाहर निकल कर जान बचायी. मुन्ना ने बताया कि इस हादसे के बाद उसको रहने के लिए जगह तक नहीं बची है. घर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दुकान का सारा सामान मलवे में दबकर बर्बाद हो गया है. अब उसके पास उतनी पूंजी भी नहीं है, ताकि वह फिर होटल चला सके. मुन्ना ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. उसने बताया कि वह अब पूरी तरह से बेसहारा हो गया है. फिलहाल वह अपने खर्च से गिरे हुए पेड़ को काटकर हटाने का प्रयास कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें