धूल से परेशान ग्रामीणों ने रंका-रमकंडा सड़क किया जाम
धूल से परेशान ग्रामीणों ने रंका-रमकंडा सड़क किया जाम
करीब 65 करोड़ की लागत से बन रही रंका-रमकंडा सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य में पानी नही पटाने से इन दिनों धूल उड़ रही है. इससे सड़क किनारे बसे घरों सहित राहगीरों को परेशानी हो रही है. संवेदक मेसर्स गंगा कंस्ट्रक्शन की ओर से बरती जा रही लापरवाही से आक्रोशित होकर मतौली-खपरो के ग्रामीणों ने एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि घंटे भर बाद निर्माण कार्य से जुड़े मुंशी की ओर से सड़क में तत्काल पानी पटाने (क्यूंरिंग) का आश्वाशन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया. ग्रामीण यासीन अंसारी, उस्मान अंसारी, कासिम अंसारी, समशेर अंसारी, विनोद सिंह, जासिम कादरी व मैजुद्दीन अंसारी सहित अन्य ने बताया कि सड़क निर्माण में पानी नही पटाने से इतनी धूल उड़ रही है कि घर में भोजन करते समय उनके थाली में धूल जमा हो जा रही है. वहीं गर्मी के कारण इन दिनों लोग रात में बाहर ही सोते हैं. उनके शरीर पर धूल की परत जमा हो जा रही है.
पिछले सप्ताह भी किया था सड़क जामग्रामीणों के अनुसार इन्हीं समस्याओं को लेकर जब सड़क जाम कर निर्माण कार्य से जुड़े वाहनों सहित अन्य वाहनों को जब रोका गया, तो संवेदक की ओर से आनन-फानन में सड़क में पटवन कराना शुरू कर दिया था. लेकिन दूसरे दिन से ही निर्माणाधीन सड़क में पानी पटाना बंद कर दिया गया.