रंका में बांटी जा रही 80 घड़ी सहित दो बाइक जब्त
रंका में बांटी जा रही 80 घड़ी सहित दो बाइक जब्त
विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशियों ने धोती, साड़ी व घड़ी बांटने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के टिमन बाजार से रविवार की रात करीब 10 बजे अंचलाधिकारी शिवपूजन तिवारी, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने 80 पीस दीवार घड़ी व दो बाइक (सीजी 30 पी 9548, जेएच 03 वाई 1466) बरामद की है. घड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की तस्वीर व जेएमएम का चुनाव चिह्न अंकित है. घड़ी बरामदगी के बाद अंचलाधिकारी शिव पूजन तिवारी ने तीन लोगों के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है. इनमें जोगीखुरा निवासी लतीफ अंसारी के पुत्र अयुब अंसारी, कलाम अंसारी के पुत्र तौहिद अंसारी तथा मुंगदह निवासी सलामुद्दीन अंसारी शामिल हैं. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि टिमन बाजार में रात 10 बजे मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कार्यकर्ता घड़ी बांट रहे हैं. इसी आलोक में अंचल पदाधिकारी शिव पूजन तिवारी, थाना प्रभारी स्वयं जवानों के साथ टिमन बाजार पहुंचे. वहां 25-25 ग्रामीण महिला-पुरुष लाइन में खड़े हैं. और घड़ी बांटी जा रही है. पुलिस को देखते घड़ी बांटने वाले लोग पुलिस की गाड़ी देखते दौड़कर भागने में सफल हो गए. थाना प्रभारी ने बताया कि घड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सहित जेएमएम का चुनाव चिह्न अंकित है. थाना प्रभारी ने बताया कि घड़ी व दो बाइक जब्त कर थाना लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है