रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल देख रहे दो किशोर ट्रेन से कट गये

रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल देख रहे दो किशोर ट्रेन से कट गये

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 8:03 PM

गढ़वा रोड-चोपन रेल खंड पर बंशीधर नगरउंटारी स्टेशन के पास चचेरिया ग्राम स्थित रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 9/11 के समीप राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक पर बैठ कर ऑनलाइन गेम खेल रहे दो किशोर की मौत हो गयी. इनमें नगरउंटारी थाना क्षेत्र के चचेरिया गांव निवासी मंजूर खलीफा का पुत्र लकी खलीफा (16 वर्ष) तथा शुडु साह का पुत्र मुबारक साह (16 वर्ष) शामिल हैं. घटना रविवार की रात लगभग 10 बजे की बतायी जाती है. इधर सूचना मिलते ही घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने पंचनामा के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया. मौके पर पहुंचे दोनों युवकों के परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया.

शादी की पार्टी में शामिल होने आये थे दोनों

मृतकों के परिजनों ने बताया कि रेलवे ट्रैक से 20 मीटर दक्षिण में मारूफ खलीफा के छोटे भाई अमीन खलीफा के शादी कार्यक्रम के बाद प्रीति भोज का कार्यक्रम था. इसमें दोनों लड़के शामिल होने के बाद दोनों युवक पास में ही रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल देख रहे थे. इसी दौरान हटिया-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर पहुंची, लेकिन लड़कों को पता नहीं चल पाया और वे उसकी चपेट में आ गये. घटना की जानकारी के बाद शादी समारोह की पार्टी में मातम छा गया. लोग पार्टी छोड़ कर घटना स्थल पर पहुंच गये.

काफी गरीब परिवार के थे दोनों बच्चे

घटना में मृतक युवक मुबारक साह के घर की माली हालत सही नहीं है. मृतक के पिता शुडु साह एक पंक्चर दुकान में काम कर घर का खर्चा चलाते हैं. मृतक स्वयं एक इलेक्ट्रिक दुकान में काम करता था. वहीं दूसरा मृतक लकी खलीफा के पिता मंजूर खलीफा अपने बड़े बेटे फैज खलीफा के साथ सिलाई का कार्य कर घर का खर्चा चलाते हैं. वह वर्तमान में मुंबई में हैं. उनका बड़ा लड़का मुंबई में ही पढ़ाई करता है. लोगों ने बताया कि उसको पढ़ाने में मंजूर खलीफा ने मध्य विद्यालय के समीप अपनी जमीन और मकान दो बर्ष पूर्व ही बेच दी है. 10 दिन पूर्व बड़ा लड़का फैज सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. इसकी सूचना पर मंजूर अपने बड़े लड़के को देखने मुंबई गये हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version